Delhi Blast से जुड़ा पठानकोट का ये डॉक्टर, कश्मीर तक है लिंक
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:26 PM (IST)
पंजाब डेस्क : दिल्ली ब्लास्ट मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के पठानकोट से एक कश्मीरी डॉक्टर को गुप्त कार्रवाई में हिरासत में लिया है, जिसके दिल्ली ब्लास्ट मॉड्यूल से सीधे संबंध सामने आ रहे हैं। पता चला है कि गिरफ्तार डॉक्टर की कड़ियां मुख्य आरोपी डॉ. उमर और कश्मीर के आतंकी नेटवर्क से जुड़ती दिख रही हैं।
कौन है गिरफ्तार डॉक्टर?
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान डॉ. रईस अहमद भट्ट (45) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अनंतनाग जिले के बोना डायलागाम क्षेत्र के रहने वाले हैं। डॉ. रईस MBBS, MS और FMG डिग्रीधारी हैं और लंबे समय से सर्जरी के क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं। बीते तीन वर्षों से वे पठानकोट के मामून कैंट स्थित व्हाइट मेडिकल कॉलेज में बतौर सर्जन और सर्जरी विभाग में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे थे।
रात के अंधेरे में गुप्त गिरफ्तार
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गुरुवार रात करीब 12 बजे कुछ अधिकारी सीधे अस्पताल पहुंचे और बिना ज्यादा जानकारी दिए डॉ. रईस को अपने साथ ले गए। गिरफ्तारी को लेकर परिवार और अस्पताल दोनों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
फरीदाबाद कनेक्शन: अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी अहम जानकारी
डॉ. रईस इससे पहले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में चार साल तक कार्यरत रहे थे। जांच एजेंसियों के अनुसार, उनका यहां एक विस्तृत नेटवर्क था और वे कई डॉक्टरों व स्टाफ से घनिष्ठ संपर्क में रहते थे। जांच में यह भी पता चला कि यह नेटवर्क सिर्फ पेशेवर दायरे तक सीमित नहीं था।
कहां से जुड़ता है दिल्ली ब्लास्ट केस?
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, डॉ. रईस की फोन पर बातचीत और बार-बार संपर्क दिल्ली कार ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के साथ पाए गए हैं। दोनों के बीच हुई कई संदिग्ध कॉल्स और लोकेशन मैच एजेंसियों की नज़र में सबसे बड़ा सुराग बने हैं। इसी कड़ी ने एजेंसियों को उनकी गतिविधियों पर शक गहरा करने पर मजबूर किया। डॉ. रईस का मूल निवास कश्मीर के अनंतनाग जिले में है, जहां उनके पकड़े जाने की खबर पहुंचते ही तनावपूर्ण माहौल बन गया। जांच एजेंसियों को आशंका है कि दिल्ली ब्लास्ट मॉड्यूल का एक महत्वपूर्ण ‘लिंक’ कश्मीर से संचालित हो रहा है और डॉक्टर रईस उसी चैन का हिस्सा हो सकते हैं। दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच अब पंजाब–दिल्ली–कश्मीर की त्रिकोणीय दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है, और डॉ. रईस इस जांच का एक केंद्रीय पात्र बन चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

