Delhi Blast : i-20 कार के मालिक को लिया हिरासत में, जांच में नए खुलासों की उम्मीद
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:09 PM (IST)
पंजाब डैस्क : दिल्ली में लाल किले के पास देर शाम हुए भीषण ब्लास्ट की जांच तेज हो गई तथा इस धमाके ने राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह से सतर्क कर दिया है। जांच में सामने आया है कि जिस i-20 कार में विस्फोट हुआ, वह सलमान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार मालिक सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राथमिक पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि वह कार अब उसकी नहीं है, क्योंकि उसने इसे कुछ समय पहले एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। हालांकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह सौदा किसके साथ हुआ था और नया खरीदार कौन है। इस पर पुलिस ने RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) से संपर्क कर लिया है ताकि वाहन के स्वामित्व के नवीनतम रिकॉर्ड की जांच की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मिलकर इस धमाके की तहकीकात कर रही हैं। घटनास्थल से कार के धातु के टुकड़े, वायरिंग, और संदिग्ध विस्फोटक सामग्री के सैंपल एकत्र किए गए हैं। इन नमूनों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ था। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, जबकि आसपास की दुकानों और खिड़कियों के शीशे टूट गए। शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर यह धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

