Delhi Blast : ‘सफेदपोश मॉड्यूल’ का खुल रहा पर्दाफाश, एक और डाक्टर पुलिस ने उठाया

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:19 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली के लाल किले के पास हुए आत्मघाती कार धमाके में एक ऐसा नेटवर्क शामिल है, जिसमें पढ़े-लिखे, पेशेवर और तकनीकी रूप से दक्ष लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को घाटी के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। 

सूत्रों ने खुलासा किया कि छापेमारी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें श्रीनगर के नौगाम का रहने वाला एक डॉक्टर अलीम आशिक भी शामिल है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की जांच दिशा को एक नई गहराई देती है।

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों के इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल और डिजिटल संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। डॉक्टर आदिल, डॉ. मुजफ्फर, डॉ. उमर और उनके सहयोगियों से जुड़े डिजिटल फुटप्रिंट पहले से ही रिव्यू के दायरे में हैं।
एजेंसियों को आशंका है कि मॉड्यूल में ऐसे लोग शामिल हैं जो तकनीकी कौशल और सामाजिक प्रतिष्ठा का इस्तेमाल आतंकी नेटवर्क को ढाल देने के लिए कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, लगभग 200 व्यक्तियों की गतिविधियों का विश्लेषण किया जा रहा है। कई को केवल पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जबकि कुछ को हिरासत में रखकर गहराई से पूछताछ चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News