आज पंजाब दौरे पर Delhi मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 03:36 PM (IST)

होशियारपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को होशियारपुर से महज 10 किलोमीटर दूर महिलांवाली गांव के पास आनंदगढ़ में धम्मा धजा विपश्यना मैडिटेशन सेंटर में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी विपश्यना का समय रात 8 बजे के आसपास शुरू होगा और हमेशा की तरह सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और शहर के पास एक हेलीपैड बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल 10 दिनों तक होशियारपुर में रहेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा भेजे गए दूसरे समन पर 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे। वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 दिनों के लिए विपश्यना के लिए दिल्ली से निकले हैं। दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले में ईडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया था। इससे पहले सीबीआई शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। ये पूछताछ इसी साल अप्रैल महीने में हुई थी। इसके बाद ईडी ने पहली बार नोटिस जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

आप सांसद राघव चड्ढा ने भी पुष्टि की है कि केजरीवाल फिलहाल विपश्यना के लिए जा रहे हैं और 31 दिसंबर को दिल्ली लौटेंगे। अब तक अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए हिमाचल, बेंगलुरु और महाराष्ट्र में कहीं भी जाते हैं लेकिन इस बार वह कहां जा रहे हैं, यह किसी को नहीं पता। विपश्यना ध्यान के नियमों के मुताबिक, 20 दिसंबर से अगले 10 दिनों तक अरविंद केजरीवाल किसी के संपर्क में नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में मंत्री कार्यवाहक सरकार का कार्यभार संभालेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini