चंडीगढ़ से दिल्ली आरामदायक सफर के लिए हो जाइए तैयार

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 10:44 PM (IST)

चंडीगढ़: यदि आप किसी भी कारण हवाई सफर का लुत्फ अभी तक नहीं ले पाएं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री ने आपको ट्रेन में हवाई सफर का मजा देने का पूरा इंतजाम कर लिया है और जल्द ही यह ट्रेन पटड़ी पर दौड़ती नजर भी आएगी। इस ट्रेन का नाम है तेजस। 

इस ट्रेन को बनाने में एक साल का समय लगा है और तीन करोड़ की लागत आई है। भारत की सबसे पहली हाई स्पीड ट्रेन जो सिर्फ गोवा से मुंबई के बीच ही चलती थी, अब जल्दी ही चंडीगढ़ से दिल्ली ट्रैक पर भी दौड़ेगी। तेजस की लुक की बात की जाए तो बाहर से इसको काफी वाईब्रेंट कलर्स, पीले और लाल रंग के साथ सजाया गया है। और साथ ही अंदर से इसे काफी हद तक एक हवाई जहाज के इंटीरियर की तरह डिजाईन किया गया है। 

Vaneet