दिल्ली चुनाव नतीजा बताएगा कहां खड़े चाचा-भतीजा!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 12:08 PM (IST)

लुधियाना(मुल्लांपुरी): देश की राजधानी दिल्ली में आज विधान सभा मतदान के नतीजे अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे कि कौन कितने पानी में रहा और किस दल की सरकार बनेगी। चाहे पिछले समय से देश का मीडिया दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार की बात करता आ रहा है परन्तु इस बार भाजपा ने दिल्ली फतेह करने के लिए पूरा जोर लगाया बताया जा रहा है। पंजाब में अब आम लोग सत्ताधारी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल से खफा नजर आते दिखाई दे रहे हैं। 

शिरोमणि अकाली दल, लोग व पंथक हलके इसलिए खफा बताए जा रहे हैं कि बरगाड़ी कांड उनके राज दौरान हुआ और सही आरोपी पकड़े नहीं गए बल्कि सिरसा साध को उल्टा माफी दे दी और अब तो अकाली दल में से बागी होकर ढींडसा, ब्रह्मपुरा, सेखवां, जैसे नेता भी आरोप लगा गए कि अकाली-कैप्टन सरकार के साथ मिले हुए हैं, जिस कारण पंजाबी और आम लोग दिल्ली के चयन नतीजों का इंतजार कर रहे हैं यदि दिल्ली में फिर ‘आप’ आ गई तो इस का प्रभाव पंजाब के लोगों पर सीधा पड़ेगा क्योंकि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार से खफा हैं। 2022 में क्या होगा और पंजाब में चाचा-भतीजा कहां खड़े हैं यह सब कुछ आज के चयन नतीजे बता देंगे।  

Vaneet