धूल के गुब्बार के कारण अमृतसर डायबर्ट करनी पड़ी दिल्ली जा रही फ्लाइट

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:25 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत): पंजाब आज तीसरे दिन भी धूल की चादर में लिपटा हैं जिसकी वजह से यहां आज भी हवाई यातायात प्रभावित है। खराब मौसम के कारण गग्गल से दिल्ली जा रहे विमान को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार गग्गल से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट नंबर एस.जी. 2468 जैसे ही टेक आफ हुई तो उसे अंबाला में धूल के गुब्बार के कारण उसे तुरंत अमृतसर डायबर्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि 12 बजे के करीब एयरपोर्ट पर उतरा विमान अभी तक टेक ऑफ नहीं कर सका है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कि मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ विमान कंपनियों ने विमानों की आज की उड़ान रद्द करने की घोषणा कल ही कर दी थी। धूल की दृश्यता का स्तर बहुत नीचे जाने के कारण कल 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। धूल की वजह से वायु गणुवत्ता और दृश्यता का स्तर प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम स्थिति में सुधार होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News