शराब की बोतल खरीदने पर चंडोक तनखाहिया करार, साफ करने होंगे बर्तन और जूते

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 09:54 AM (IST)

अमृतसर: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर परमजीत सिंह चंडोक की पिछले दिनों हुई वीडियो वायरल के मामले में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उनको तनखाहिया करार देकर धार्मिक सजा सुनाई है।

आज चंडोक को 5 सिंह साहिबान की बैठक में स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया था। गौर हो कि चंडोक द्वारा एक ठेके से शराब की बोतल खरीदने की वायरल हुई वीडियो का मामला श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचा था। चंडोक ने स्पष्टीकरण में कहा कि उन्होंने शराब की बोतल किसी के लिए खरीदी थी। उन्होंने माफी मांगी, जिस पर जत्थेदार ने उनको 3 दिन दिल्ली के श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा और 3 दिन शहीद गंज साहिब गुरुद्वारा में जोड़े और बर्तन साफ करने एवं गुरबानी श्रवण का आदेश दिया।

इसके बाद श्री बंगला साहिब गुरुद्वारे में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ करवा 5100 रुपए की देग श्री अकाल तख्त साहिब पर करवा भूल बख्शाने का आदेश दिया। यह फैसला संगत की मौजूदगी में सुनाया गया तो चंडोक द्वारा गले में परना डालकर नम्र सिख के तौर पर इस धार्मिक सजा को कबूल किया गया। 

Vatika