Delhi IAS Coaching Incident: 3 छात्रों की मौ+त पर बवाल, अब पंजाब से कांग्रेस सांसद ने उठाई आवाज
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:54 AM (IST)
पंजाब डेस्कः दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। वहीं अब पंजाब से कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने "राव आईएएस" कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे स्टूडेंट्स की मौत पर जवाबदेही की मांग करते हुए संसद में स्थगित प्रस्ताव पेश किया है।
क्या है मामला
बता दें कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में शनिवार रात चंद मिनटों में भरा नाले और भारी बारिश का पानी तीन परिवारों के लिए तबाही लेकर आया। लाइब्रेरी में UPSC की परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी। इस हादसे में मरने वाली दो छात्राएं और एक छात्र थे। छात्राएं श्रेया यादव (अंबेडकर नगर) और तान्या सोनी (हैदराबाद) थीं जबकि छात्र निविन दालविन केरल के रहे वाले थे। वहीं दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय का कहना है कि राजेंद्र नगर की दुखद घटना के बाद दिल्ली नगर निगम की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।