दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर सिख नौजवान को कृपाण डालकर जाने से रोका, भड़के SGPC प्रधान

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 10:36 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर एक अमृतधारी गुरसिख नौजवान को कृपाण सहित अंदर जाने से रोकने की घटना देश के संविधान का उल्लंघन है और ऐसा करने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह बात शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों से कही।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया बड़ी लूट का पर्दाफाश, 14 लुटेरे किए गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि देश अंदर सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के बार-बार मामले सामने आ रहे हैं और दुख की बात है कि सरकार ऐसा करने वालों पर कोई मिसाली कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में देश के हर नागरिक को अपनी धार्मिक मान्यताएं और पहरा देने की छुट है, पर इसके बावजूद भी सिखों के धार्मिक चिह्नों और सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डों पर अमृतधारी सिख कर्मचारियों को कृपाण पहनकर जाने पर पाबंदी का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसको शिरोमणि कमेटी के विरोध उपरांत मंत्रालय ने वापस लिया था। 

यह भी पढ़ें : भारत-पाक बॉर्डर पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने की फायरिंग

अब दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर अमृतधारी नौजवान को एक पुलिस कर्मचारी ने कृपाण उतार कर साइज चैक करवाने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में सिख रहते हैं और सिखों के धार्मिक चिह्नों के बारे राजधानी के किसी भी बशिन्दे को भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह घटना जानबूझ कर की गई है, जिसके आरोपी पुलिस कर्मचारी पर सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की ओर से भारत के ग्रह मंत्रालय व दिल्ली सरकार को पत्र लिखा जाएगा ताकि आगे से कोई भी सिखों के धार्मिक चिह्नों पर सवाल न उठा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash