Live : बग्गा गिरफ्तारी मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस खिलाफ लिया एक्शन, की ये कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, May 06, 2022 - 07:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी करने के बाद मामला काफी गरमा गया है। बताया जा रहा है कि बग्गा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया है कि उनके बेटे बग्गा को पंजाब पुलिस किडनैप कर ले गई है। वहीं बग्गा के पिता दूसरा आरोप अपने साथ हुई मारपीट का लगाया है। जिस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन में आते हुए पंजाब पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के DSP सहित 4 पुलिस कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में पंजाब पुलिस पर 2 केस दर्ज हुए हैं। इनमें पहला केस भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की किडनैपिंग और दूसरा उनके पिता से मारपीट से संबंधित है।

वहीं पंजाब पुलिस का आरोप है कि तजिंदर बग्गा को कई बार नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं दिया, जिस पर आज एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। 

वहीं भाजपा नेता तजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी मामले में पंजाब सरकार को हाईकोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से बग्गा की गिरफ्तारी की मांग को होईकोर्ट ने ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल बग्गा को दिल्ली सुरक्षित ले जाने निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही बग्गा का दिल्ली जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पंजाब सरकार ने बग्गा को हरियाणा में रखे जाने की मांग रखी थी जिसे हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है। वहीं अब हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ पंजाब सरकार की हर जगह किरकिरी हो रही है। अब दिल्ली पुलिस फिलहाल बग्गा को लेकर दिल्ली पहुंच गई है। 

वहीं इस मामले पर हरियाणा सरकार का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी तभी हमने उक्त मामले में एक्शन लिया था। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हमने बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है और अब उनकी जिम्मेदारी इस केस में खत्म है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि यह मसला अब दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार आपस में सुलझाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News