दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जब्त की पंजाब रोडवेज की 2 बसें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 09:18 AM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब रोडवेज विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है, क्योंकि विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बसों के दस्तावेज चैक किए बिना ही उन्हें सड़कों पर उतारा जा रहा है।  

ऐसा ही एक मामला सामने आया जब लुधियाना से दिल्ली जाने वाली 2 बसों के दिल्ली में लगे नाके के दौरान दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दस्तावेज चैक किए। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण सर्टीफिकेट व अन्य दस्तावेज न होने पर पंजाब रोडवेज को 1-1 लाख रुपए जुर्माना करके चालान काटकर बसों को जब्त कर लिया गया। विभाग की इस लापरवाही का खमियाजा बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ा।  

swetha