दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA की Entry! अमित शाह ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण विस्फोट की जांच अब राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह मामला NIA को सौंप दिया है। विस्फोट सोमवार शाम करीब 6:50 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक सफेद Hyundai i20 कार में हुआ था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस धमाके में 9 से 13 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें गृह सचिव, IB निदेशक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NIA के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जाएगी और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी घटना की आशंका मानते हुए UAPA कानून के तहत जांच का आदेश दिया है। राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या 112 हेल्पलाइन पर दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma