कुछ लोगों की तरफ से किए काम को पूरी सिख कौम के साथ जोड़कर न देखा जाए: सिरसा

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 08:49 AM (IST)

पटियाला/सनौर (जोसन): दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने सब्जी मंडी में कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर किए हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले को पूरी सिख कौम के साथ न जोड़ा जाए। निहंग जत्थेबंदियों पर सिख को हमेशा गौरव रहा है परन्तु यह हमलावर निहंग नहीं थे। जिन लोगों ने हमला किया उन पर पहले ही केस दर्ज हैं। यह किसी संस्था के साथ नहीं जुड़े हुए थे। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि गत दिवास सनौर रोड पर स्थित मालवे की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में रविवार सुबह सब्जी लेने आए कथित निहंगों ने पुलिस पर हमला करके ए.एस.आई. हरजीत सिंह का हाथ काट दिया और 4 अन्य पुलिस कर्मचारियों को घायल कर दिया था।सब्जी मंडी में जाने के लिए विशेष कर्फ्यू पास की जरूरत होती है। जिन किसानों व आढ़तियों या सब्जी की रेहड़ी वालों के पास ये पास हैं,उन्हें ही अंदर जाने की इजाजत है। इन निहंगों को पहले पुलिस ने रोका तो भारी भीड़ में पुलिस फोर्स उलझी होने के कारण ये निहंग सिंह अंदर एंट्री कर गए। जब पुलिस ने अंदर जाकर रोका तो इन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News