दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी कंगना को भेजा नोटिस, कहा-बिना शर्त मांगे माफी

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डी.एस.जी.एम.सी.) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को कानूनी नोटिस जारी कर, उन्हें कृषि कानूनों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट पर बिना शर्त माफी मांगने और उन ट्वीट को हटाने को भी कहा है। डी.एस.जी.एम.सी. के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया-‘हमने कंगना रनौत को एक किसान की बुजुर्ग मां के 100 रुपए में उपलब्ध होने संबंधी टिप्पणी वाले आपत्तिजनक ट्वीट पर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।’ 



बता दें कि कंगना ने बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपए में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं। लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर पिछले एक सप्ताह से डटे हैं। किसानों को आशंका है कि इन कानूनों के कारण न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की प्रणाली समाप्त हो जाएगी। सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच मामले के समाधान को लेकर बातचीत भी जारी है। 

Vatika