जी.के. ने गुरु की गोलक  को दोनों हाथों से लूटा: कालका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 08:24 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर(चावला): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका और कनिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह बाठ ने कहा कि गुरु की गोलक की करोड़ों रुपए की लूट करके संगत से भागे और अदालत के हुक्मों से दर्ज हुई धाराओं अधीन मुकद्दमों का सामना कर रहे मनजीत सिंह जी.के. कौम की महान शख्सियत पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा के ऊपर उंगली उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह लोगों का ध्यान अपने गुनाहों से हटाने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंथ और ग्रंथ बेच दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय की बात जी.के. कर रहे हैं, उस समय पंथ रत्न जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहरा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष थे।सिख नेताओं ने कहा कि जत्थेदार टोहरा ने लंबे समय तक पंथ की सेवा की और कभी भी अपने दामन को दागी नहीं होने दिया जबकि यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि मनजीत सिंह जी.के. ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए गुरु की गोलक को दोनों हाथों से लूटा है।

swetha