दिल्ली से आदमपुर फ्लाइट 2 घंटे 10 मिनट रही लेट

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 09:03 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर से दिल्ली स्पाइसजैट फ्लाइट 2 घंटे 10 मिनट लेट उड़ान भरी, जिससे यात्री परेशान रहे। सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजैट फ्लाइट दिल्ली से आदमपुर के लिए 2 घंटे 10 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर चली और आदमपुर 1 बज कर 20 मिनट पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फ्लाइट का दिल्ली से आदमपुर चलने का समय  सुबह 10 बजकर 05 मिनट है और आदमपुर सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर पहुंचती। 


वहीं रविवार आदमपुर से दिल्ली के लिए 2 घंटे 10 मिनट की देरी से दोपहर 01 बजकर 35 मिनट चली और दिल्ली दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पहुंची। अमूमन स्पाइसजैट फ्लाइट आदमपुर से दिल्ली के लिए सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर चलती है और दोपहर 12 बजे 50 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। स्पाइस जेट फ्लाइट लेट होने के कारण कनैकिं्टग फ्लाइट के यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं । ऐसे में टिकट रद्द करवानी पड़ रही है। ऐसे में यात्री टिकट लेने से पहले सोच रहे हैं कि टिकट ले या न लें। 

swetha