सुसराल पक्ष से परेशान होकर विवाहिता ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 07:00 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): स्थानीय रोड़ी मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने अपने सुसराल वालों से दहेज की 25 लाख की मांग को पूरा न करने के कारण तंग परेशान व मारपीट करने से दुखी होकर अपने मायके घर में जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। इस संंबंधी सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर मे मृतका के पति, ससुर व सास के विरूद्व धारा 306 अधीन केस दर्ज किया है।

      
जानकारी देते हुए सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह मान ने बताया कि स्थानीय रोडी मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति जोगिन्द्र पाल पुत्र रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी प्रिया का विवाह वर्ष 2005 मे सहारपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र क्वातरा पुत्र अविनाश क्वातरा के साथ किया था। विवाह के समय अपनी हैसीयत अनुसार दहेज भी दिया था। इन दोनों की एक बेटी भी है परंतु प्रिया के सुसराल वाले प्रिया पर दवाब डाल रहे थे कि मायके से 25 लाख रूपए लेकर आए क्योंकि उन्होंने कोठी खरीदनी है परंतु मैं इतनी बड़ी राशि देने मे असमर्थ था जिस कारण प्रिया का पति राकेश कुमार, ससुर अविनाश कुमार क्वातरा तथा सास सरोज बाला उसे तंग परेशान करते थे तथा मारपीट करने लगे। इस संबंधी हमारे द्वारा कई बार उच्च पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी गई थी तथा प्रिया का सुसराल परिवार तब मौका देख कर समझौता कर लेता तथा आगे से प्रिया को तंग न करने का आश्वासन भी देता था। परंतु कुछ दिन बाद ही स्थिति वही हो जाती थी।
           
जोगिन्द्र पाल ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी का सहारपुर से फोन आया था कि उसका पति राकेश कुमार क्वातरा, उसका ससुर व सास उसे जान से मार देंगे इसलिए उसे यहां से ले जाओ। जिस पर वह अपनी बेटी को गुरदासपुर ले आया था। गत दिवस अपने सुसराल पक्ष की परेशानी के कारण उसने जहरीली दवाई खा ली। उसे नाजुक हालत में पहले स्थानिय एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया तथा हालत खराब होने के कारण उसे अमृतसर अस्पताल शिफ्ट किया गया, पंरतु रास्ते में ही प्रिया की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका प्रिया के पति राकेश क्वातरा, ससुर अविनाश क्वतरा तथा सास सरोज बाला के विरूद्व धारा 306 अधीन केस दर्ज कर लिया है तथा मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया है।

Vaneet