हिमाचल तथा जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर पंजाब को भी विशेष रियायत देने की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 09:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में विशेष तौर पर सरहदी तथा कंडी इलाकों में निवेश तथा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार से हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर विशेष रियायतें देने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज केन्द्रीय पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उनसे निजी दखल का आग्रह करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश को आयकर में छूट, केन्द्रीय वस्तुओं तथा बिक्री करों की भरपायी तथा भाडा सब्सिडी के रूप में रियायतें दी गई हैं। 

कैप्टन ने कहा कि पड़ोसी देश की पंजाब की सीमा पर नापाक हरकतें, लंबे समय तक आतंकवाद का संताप झेलने वाले पंजाब को माली हालत से उबरने के लिए पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर रियायतों की आवश्यकता है। पड़ोसी राज्यों को दी गई रियायतों का खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने हिमाचल तथा जम्मू कश्मीर की तर्ज पर पंजाब को विशेष रियायत दिए जाने की मांग की।

Mohit