स्कूली बच्चों से मजदूरी करवाने का मामले ने पकड़ा तूल, मामला पहुंचा डी.सी. आफिस
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 08:24 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में स्कूली बच्चों से मजदूरी करवाए जाने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद अब स्कूल ऑफ एमिनेंस, जवाहर नगर (लड़के), लुधियाना के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह द्वारा विद्यार्थियों से रेत-बजरी उठवाने और उनकी पढ़ाई का नुकसान करने के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। दरअसल अब यह मामला डी.सी. आफिस पहुंच चुका है, और डी.सी. से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पत्र में कहा गया है कि स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह द्वारा स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों से रेत-बजरी आदि सामग्री उठवाई जा रही है, और यह कार्य काफी समय से कराया जा रहा है। बच्चों ने कई बार इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की। माता-पिता ने हमें कई बार इस बारे में बताया, लेकिन हमारे पास प्रमाण न होने के कारण हमने पहले कोई शिकायत नहीं की। लेकिन अब हमारे पास इस घटना का वीडियो प्रमाण है, जिसे आवश्यकतानुसार आपको सौंपा जा सकता है।
बच्चों की परीक्षाएँ नजदीक होने के कारण उनकी पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है और वे मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। इससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस स्कूल में अधिकतर दलित परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। अतः कृपया इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों के भविष्य की रक्षा हेतु प्रिंसिपल कुलदीप सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। हालांकि मामला ध्यान में आते ही शिक्षा विभाग ने उक्त प्रिंसीपल को सस्पैंड कर दिया है और अब देखना यह है कि आने वाले समय में क्या फैसला लिया जाता है।