पंजाब में लोकसभा चुनावों की तारीख बदलने की मांग, जानें क्या है कारण

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और चुनाव संहिता लागू हो गई है। पंजाब में आखिरी दौर की वोटिंग 1 जून को होनी है। इस बीच पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग उठी है। दरअसल, ये मांग कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने चुनाव आयोग से की है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से अपील की है कि पंजाब में चुनाव की तारीख बदल दी जाए क्योंकि उन दिनों पंजाब में धान की कटाई का सीजन चल रहा है। इन तिथियों में धान की कटाई में व्यस्त रहने के कारण किसानों का वोट कम मिलेगा।

बाजवा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी जगहों से मुक्त होकर अगर बीजेपी आखिरकार पंजाब में अपनी ताकत का इस्तेमाल करती है तो पंजाब में निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे। गौरतलब है कि पंजाब में 7वें और आखिरी दौर का मतदान 1 जून को होना है। ये चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News