राज मिस्त्री ने खोली सरकार की पोल, बयां किए अपने हालात

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी है और ऐसे में सरकार ने कुछ कामों की अनुमति दे दी है लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में राज मिस्त्री काम ना मिलने के कारण परेशान हैं और उनके घर का गुजारा काफी मुश्किल चल रहा है। राज मिस्त्रियों द्वारा अपने स्तर पर ही मिस्त्रियों की यूनियन बनाने के उपराले किए जा रहे हैं तांकि वह सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकें।  

मिस्त्रियों ने बताया कि सरकार द्वारा उनको तीन-तीन हजार रुपए देने का वादा किया गया था लेकिन अभी तक उनको किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने यह भी बताया कि वह काफी परेशान हैं और वह अपना गुजारा कैसे करें। राज मिस्त्रियों द्वारा अपने स्तर पर एक यूनियन बनाने की भी बात कही जा रही है लेकिन फिलहाल उनकी यूनियन रजिस्टर नहीं हुई है, जिस कारण वह इन्साफ के लिए दर-दर ठोकरे खा रहे हैं। राज मिस्त्रियों ने कहा कि सरकार को कंस्ट्रक्शन के काम खोलने चाहिए तांकि उनकी रोजी रोटी चल सके। 


 

Mohit