लोकतांत्रिक किसान सभा 5 नवंबर को करेगी भारत बंद का समर्थन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:28 PM (IST)

जालंधर(वार्ता): लोकतांत्रिक किसान सभा पंजाब ने किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे 5 नवंबर के भारत बंद में शामिल होने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।       

सभा के प्रांतीय प्रधान डा़. सतनाम सिंह अजनाला और प्रांतीय महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने बुधवार को बताया कि कृषि कानूनों और बिजली संशोधन बिल के विरोध में देश के सभी किसान संगठन 5 जून से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को किसानों द्वारा देश भर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम किया जाएगा। केन्द्र सरकार कृषि के धंधे को तबाह कर जमीनें कार्पोरेट घरानों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले करना चाहती है जो किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि मोदी सरकार किसान संघर्ष को बदनाम करने की साजिश के तहत पंजाब में मालगाड़ियों का संचालन नहीं कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News