लगातार तेल की बढ़ रही कीमतों को लेकर ''आप'' की तरफ से रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:57 PM (IST)

समाना: तेल की कीमतों में लगातार पिछले 16 दिनों से हो रही वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी के ज़िला प्रधान चेतन सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड टी -पॉइंट में रोष प्रदर्शन करते देश के प्रधान मंत्री नरेन्दर मोदी का पुतला जलाया गया। इस मौके चेतन सिंह ने कहा कि पिछले तीन महीनों से लोगों के कारोबार बंद हैं और सरकार ने लोगों और निचोड़ कर रख दिया है। धान की रोपाई दौरान तेल की कीमत में वृद्धि का सीधा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है, जबकि किसान पहले ही कर्ज़े की मार बर्दाश्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा डीज़ल -पेट्रोल की कीमते बढ़ने के साथ टैक्सी चालकों का कारोबार ठप होने साथ-साथ ट्रक आपरेटर भी परेशान हैं। अब किसान, मज़दूर, व्यापारी, टैक्सी कारोबारी, ट्रक आपरेटर और आम लोग सरकार से दुखी हो कर आत्महत्याए कर रहे हैं। इस मौके अशोक बब्बी, दीपक बाज़ीगर, सन्दीप शरमें, शाम लाल दत्त, दलजीत वड़ैच, सुरिन्दर साहपुर, सुरजीत सिंह, कुलदीप लाडी, जतिन्दर झंड, रवीन्द्र बल्ली, हरमेश सिंह, अमरजीत सिंह चिकनाई, हरदीप चीमा, मोहनजीत, हरभजन सिंह, अशोक कुमार, बलविन्दर सिंह बिल्ला, रूप सिंह, कुलदीप सिंह, गुरबाज सिंह, गुरमुक्ख सिंह और ओर टैक्सी चालक और ट्रक आपरेटर उपस्थित थे।

Edited By

Tania pathak