जून महीने पहली बार ''डेंगू'' ने दी दस्तक, चिंता में पड़े सेहत अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना: महानगर में पहली बार जून में डेंगू ने दस्तक दी है। शहर के प्रमुख अस्पतालों में 15 के करीब मरीज सामने आ चुके हैं परन्तु सेहत विभाग ने सिर्फ 2 की पुष्टि की है। जिन 2 मरीजों की सेहत विभाग ने पुष्टि की है उनमें से एक 65 वर्षीय मरीज है, जबकि दूसरा 33 वर्षीय सरकारी डाक्टर बताया जाता है। 7 मरीज दयानन्द अस्पताल में रिपोर्ट हुए हैं।

डेंगू के हमले से सेहत अधिकारी चारों खाने चित्त दिखाई देते हैं क्योंकि अभी डेंगू खिलाफ जोरदार तैयारी करनी बाकी है। माहिरों मुताबिक बारिश शुरू होने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती है क्योंकि महानगर में सैंकड़ों स्थानों पर डेंगू का लारवा मिल चुका है। जिक्रयोग्य है कि पिछले 12 वर्षों से जून महीने में डेंगू का लारवा नहीं मिला है। सेहत विभाग की ओर से जो अधूरी तैयारियां अब तक की गई हैं उनमें नगर निगम के मुलाजिमों को शामिल करके टीमों का गठन किया गया है, जो उपयुक्त नहीं बताया जाता।

माहिरों का कहना है कि डेंगू के आने से लोगों की मुश्किलों बढ़ने के पूरे आसार हैं क्योंकि डेंगू का लारवा नष्ट करने के लिए सेहत विभाग के पास उचित मुलाजिम नहीं हैं। इसके अलावा फोकल स्पे करने के लिए स्प्रे गन और दवा की भी कमी बताई जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila