लुधियाना, जालंधर के बाद होशियारपुर भी आया इस भयानक बीमारी की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग में मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 01:26 PM (IST)

होशियारपुर: जिला  होशियारपुर  में डेंगू का कहर जारी है और रोजाना डेंगू के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक डेंगू के 999 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 276 होशियारपुर शहरी क्षेत्र से हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिले के  विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह ने बताया कि इसका मुख्य कारण घरों में मच्छरों की पैदावार है। स्वास्थ्य टीमों के बार-बार निर्देश के बावजूद घरों में मच्छरों का लारवा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना डेंगू पर नियंत्रण संभव नहीं है।

डेंगू के लक्षण

-सिरदर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-उल्टी
-जी मिचलाना
-आंखों में दर्द होना
-त्वचा पर लाल चकत्ते होना
-ग्लैंड्स में सूजन होना

डेंगू का इलाज

मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों पर लगाएं रोक

डेंगू के प्राथमिक सोर्स होते हैं एडीज मच्छर जो की रुके हुए पानी में पनपते हैं। आपके घर में मच्छरों के प्रजनन के जोखिम को कम करने के लिए घर में जहां पानी भरा हुआ है उन स्थानों को खत्म करें और रुके हुए पानी को तुरंत साफ करें। साथ ही नाली और पानी निकलने वाले पाइपों की भी सफाई करें।

करें कीट नाशकों का इस्तेमाल
खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने से मच्छर के काटने की संभावना काफी कम हो सकती है। अगर आपके एरिया या घर में मच्छर ज्यादा हैं तो मच्छर से बचाने वाली क्रीम का उपयोग करें। ध्यान रखें कि उनमें DEET, पिकारिडिन, सिट्रोनेला और नींबू नीलगिरी का तेल जरूर शामिल हों।

मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें, साथ ही मच्छरदानी का उपयोग करें। ये मच्छर से बचाने के लिए सबसे अच्छा उपाय हो सकते हैं। इसके अलावा, घर के अंदर ठंडा वातावरण बनाए रखने के लिए पंखे या एयर कंडीशनिंग का उपयोग करें क्योंकि ठंडे मौसंम में मच्छरों की गतिविधि कम हो जाती है। 

Content Writer

Vatika