Hoshiarpur: जिले में Dengue का कहर जारी, इतने केस आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 04:24 PM (IST)

होशियारपुर : मौसम में बदलाव के बावजूद जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1219 तक पहुंच गई है। वहीं चिकनगुनिया के अब तक 193 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर डमाना के दिशा-निर्देशों के तहत जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में 'हर शुक्रवार डेंगू ते वार' अभियान के तहत डेंगू विरोधी गतिविधियां चलाई गईं। जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों सुभाष नगर, मिलाप नगर, पिपलांवाला, न्यू सिविल लाइन, शिवालिक एन्क्लेव के घरों के साथ-साथ शहर के स्कूलों का भी दौरा किया गया।

डॉ. जगदीप सिंह ने बताया कि दौरे के दौरान कुल 604 घरों का निरीक्षण किया गया। जिनमें से स्कूलों समेत 11 स्थानों पर लार्वा मिला, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस मौके पर स्कूली बच्चों और स्टाफ को भी जागरूक किया गया। एंटी लार्वा टीम ने मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए स्प्रे भी किया। उन्होंने कहा कि डेंगू के मामले सामने आने का मुख्य कारण घरों में जमा पानी में मच्छरों का पनपना है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के बार-बार निर्देश देने के बावजूद घरों में बार-बार मच्छर का लार्वा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना डेंगू पर काबू पाना संभव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि डेंगू के मामलों में वयस्क मच्छरों के समूहों में फॉगिंग की जा रही है, लेकिन अगर लार्वा के स्रोतों को खत्म नहीं किया गया तो डेंगू को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होगा। डेंगू के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना बहुत जरूरी है। आपके घर में पानी के हर छोटे या बड़े स्रोत को सप्ताह में एक बार खाली करना चाहिए और फिर से भरना चाहिए। बुखार होने पर यथाशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini