बनूड़ के गांव कराला में डेंगू का कहर, 15 दिनों में चौथी मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 12:06 PM (IST)

बनूड़ (गुरपाल): बनूड़ इलाके में डेंगू का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीती दोपहर गांव कराला के नजदीक स्थित चंडीगढ़ रॉयल सिटी में एक 17 वर्ष के नाबालिग लड़के की डेंगू के कारण मौत हो जाने की खबर प्राप्त हुई है। जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार साइट इंचार्ज ने बताया कि वह चंडीगढ़ रॉयल सिटी में फ्लैट बनाने वाले ठेकेदार के पास काम करते हैं, जहां प्यारे लाल और उसकी पत्नी मेहनत-मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्यारे लाल का पुत्र गोबिंद कुमार पिछले कई दिनों से बीमार था, जो कि अपना इलाज गांव कराला के डाक्टर से करवा रहा था।

यह भी पढ़ेंः बीएसएफ के न्यायाधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ शिअद का रोड शो

साइट इंचार्ज ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि कई दिन बुखार होने के कारण डाक्टरों ने उसका डेंगू टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया था। उन्होंने बताया कि गोबिंद कुमार की दोपहर को अचानक मौत हो गई। गांव कराला में यह 15 दिनों में चौथी मौत है। बनूड़ के सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल अफसर डा. रवनीत कौर ने बताया कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह रिपोर्ट देखने उपरांत ही इस मामले के बारे में कुछ कह सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News