पंजाब में डेंगू के मरीजों की संख्या 10 हजार के पार, इस जिले में सबसे अधिक कहर
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:18 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में डेंगू के मरीजों की संख्या 10062 हो गई है। इनमें से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में साहिबजादा अजीत सिंह नगर डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित जिला बनकर सामने आया है। यहां 1698 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है।
मोहाली के बाद लुधियाना में डेंगू के 960 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि पटियाला में 920, फतेहगढ़ साहिब 826, रोपड़ 815, पठानकोट 787, अमृतसर 417 तथा संगरूर में 411 पॉजिटिव मरीज हैं। राज्य के 6 जिलों में डेंगू ने अपना सर्वाधिक प्रकोप दिखाया है। जिन जिलों में डेंगू से मरीजों की मौत हुई है उनमें साहिबजादा अजीत सिंह नगर में 2, बठिंडा मे 3, पठानकोट में 3 के अलावा पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, होशियारपुर, फरीदकोट, मानसा तथा मोगा जिला भी शामिल हैं।