3 स्थानों से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 12:28 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): स्वास्थ्य विभाग फरीदकोट द्वारा वैक्टर बोर्न बीमारियां जैसे मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए विशेष चौकसी मुहिम शुरू की गई है। इसी सिलसिले में मुहिम के पहले ही दिन फरीदकोट शहर में 3 स्थानों से डेंगू का लारवा मिलने पर उसको अधिकारियों ने नष्ट करवाया। 

इस संबंधी जिला एपिडिमोलॉजिस्ट डा. कमलदीप कौर ने कहा कि विभाग द्वारा फरीदकोट और कोटकपूरा में हाई रिस्क क्षेत्रों में लगातार सर्वे मुहिम चलाई जाएगी। इस सिलसिले में स्वास्थ्य इंस्पैक्टर्स के नेतृत्व में टीमों द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के लार्वे की तलाश की जाएगी और डेंगू से बचाव बारे जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने खुलासा किया कि नगर कौंसिल फरीदकोट द्वारा आगामी 9 जुलाई से शहर में फॉगिंग शुरू करवाई जाएगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. रजिन्दर कुमार ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में डेंगू का टैस्ट और इलाज मुफ्त किया जाता है। किसी भी तरह के बुखार होने की सूरत में सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी घर या संस्थान में डेंगू का लारवा मिलने पर नगर कौंसिल की तरफ से जुर्माना किया जाएगा।

Punjab Kesari