घर में डेंगू का लारवा मिला,विभाग ने लिया यह एक्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 06:34 PM (IST)

बठिंडा (स.ह.) : स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू से बचाव हेतु लगातार विभिन्न इलाकों में दौरा करके जांच की जा रही है व अगर कहीं भी डेंगू का लारवा पाया जाता है तो संबंधित स्थान के संचालकों का बकायदा चालान किया जाता है। 

इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी डा.राजपाल सिंह, डा.रविंद्र सिंह, इन्सैक्ट कुलैक्टर जतिंद्र सिंह, नगर निगम के अधिकारियों, सैनेटरी इंस्पैक्टर विनोद कुमार व करण कुमार की ओर से मॉडल टाऊन फेज 1 में घरों की जांच की गई। 

इस दौरान एक घर में कूलर में पड़े पानी तथा पशुओं के लिए बाहर बनाई गई डिग्गी में डेंगू का लारवा पाया गया। इस कारण उक्त घर के मालिक का चालान किया गया। डा.राजपाल सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाया जाना चाहिए जिसमें घरों में पड़े गमलो, टायरों व अन्य बर्तनों से पानी निकालना चाहिए। इस अवसर पर एस.आई. केवल कृष्ण बी.ई.ई. हरविंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

Punjab Kesari