पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय खोज केन्द्र से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 10:33 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): सिविल सर्जन डा.राजिन्द्र कुमार के नेतृत्व में वैक्टर बॉर्न बीमारियों जैसे मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए विशेष चौकसी मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत सेहत विभाग के जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डा. कमलदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा फरीदकोट में स्थित सरकारी दफ्तरों व रिहायशी क्वार्टरों की सर्वे टीमों द्वारा चैकिंग की गई। इस दौरान पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय खोज केन्द्र को चैक करने पर कुछ कूलरों में डेंगू का लारवा पाया गया। टीम द्वारा मौके पर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी गई व सभी कूलरों को ड्राई करने के लिए कहा गया।

डा.कमलदीप कौर ने आगे बताया कि फरीदकोट व कोटकपूरा में हाई रिस्क क्षेत्रों में सर्वे टीमों द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस सिलसिले में सेहत इंस्पैक्टर्ज के नेतृत्व में मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर व ब्रीड चैकर की टीमों द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के लारवे की तलाश की जा रही है व डेंगू से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है और प्रचार सामग्री भी बांटी जा रही है।

Des raj