होशियारपुर में चैकिंग के दौरान मिला 53 कंटेनरों में डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:18 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज 650 घरों की चैकिंग कर, 1375 कंटेनरों जिनमें कूलर, गमले व टायर आदि शामिल थे कि जांच की। इसी दौरान 53 कंटेनरों में डेंगू का लारवा पाया गया। टीम द्वारा 22 लोगों के चालान भी काटे गए।

जिलाधीश ईशा कालिया ने कहा कि डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण बन रहे लारवे की शिनाख्त कर इन्हें नष्ट किया जा रहा है। दोनों विभागों की संयुक्त टीम द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों के इर्द-गिर्द पानी न एकत्रित होने दें व प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।
 

Des raj