पठानकोट में फिर निकले डेंगू मरीज, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 04:53 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): शहर के लगभग प्रत्येक हिस्से में डेंगू के केस लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। जहां कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है वहीं डेंगू के बढ़़ते के सों ने भी विभाग को सख्ते में डाल दिया है।

लगभग तीन-चार दिन पूर्व स्थानीय दशमेश गार्डन कालोनी, इंदिरा कालोनी व नजदीक काली माता मंदिर के पास से निकले डेंगू पॉजिटिव केसों से संबंधित पीड़ितों का डाटा खंगाला ही था कि फिर गत दिवस सुंदर नगर स्थित बैंक कालोनी, अंगूरां वाला बाग तथा पिपलां वाला मोहल्ला से अलग-अलग 3 डेंगू से पीड़ित लोगों की पहचान की गई। वहीं डेंगू के 3 मरीज फिर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों मोहल्लों का सर्वे करवाया गया तथा मोहल्ले में कीटनाष्क छिड़काव किया गया ताकि डेंगू का लारवा उत्पन न हो सके।

सर्वे करने पहुंची हैल्थ विभाग की टीम के हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा के साथ-साथ राज अमृत सिंह एवं इन्सैक्ट कुलैक्टर कुलविन्द्र ढिल्लों ने तीनों मोहल्लों में लगभग 104 के करीब घरों का सर्वे किया। अब जिले में डेंगू से पॉजिटिव आने वाले केसों की संख्या 25 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News