पठानकोट में डेंगू की स्थिति गंभीर, आंकड़ा पहुंचा 103

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 07:03 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): मोहल्ला आनंदपुर, मोहल्ला रामपुरा तथा सी.एच.सी. बुंगल में डेंगू के केस मिलने के बाद उक्त मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से हैल्थ इंस्पैक्टर अनोख लाल की अगुवाई में डेंगू से बचाव के लिए सर्वे किया गया।

इस दौरान टीम ने लगभग 126 के करीब घरों में गमले, फ्रिज की बैक साइड की ट्रे, ड्रम, कबाड़ का समान, पानी वाली टैंकी, कूलर व पंछियों के पानी वाले बर्तन चैक किए। हैल्थ इंस्पैक्टर अनोख लाल ने कहा कि राहत की बात यह रही कि न तो ड्राई डे पर किसी किस्म का लारवा मिला तथा न ही कोई नया डेंगू पॉजिटिव केस सामने आया है। स्प्रे टीम की ओर से घरों के अंदर बाहर स्प्रे की गई।

उन्होंने लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर हमेशा दिन के समय काटता है। इसलिए कपड़े ऐसे पहने कि शरीर पूरी तरह ढका रहे। उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू पॉजिटिव केसों की संख्या 103 हो गई है। इस अवसर पर हरभजन लाल, जस्सा नरोट, मुकेश कुमार, बिक्रमजीत, राहुल, हरनाम, मोहित व संदीप उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News