कोरोना महामारी के दरमियान तेजी से पैर पसार रहा डेंगू

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 12:10 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): कोरोना महामारी के दरमियान डेंगू  भी तेजी से पैर पसार रहा है। जिले में बीते दिन 47 मरीज सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 149 हो गई है। बता दें कि पॉश एरिया में रहने वाले ज्यादातर लोग खुद डेंगू फैला रहे हैं। डेंगू का लार्वा नष्ट करने वाली सेहत विभाग की टीमो को वह अपने घरों में दाखिल नहीं होने दे रहे। लोग उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं। सेहत विभाग की तरफ से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी अनुसार डेंगू के मामले सामने आने के बाद सेहत विभाग हरकत में आ गया है।  ज्यादातर मामले तरनतारन रोड, अजीत नगर, शहीद उधम सिंह नगरस, रनजीत ऐवीन्यू बी -ब्लाक ग्रीन एवेन्यू एयरपोर्ट रोड में मिले हैं। इस संबंधित जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. चरनजीत सिंह ने बताया कि डेंगू से प्रभावित उपरोक्त इलाकों में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया जा रहा है और लार्वा को नष्ट किया जा रहा है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News