डेंगू, स्वाइन फ्लू व कोरोना मरीजों का आना जारी, इतने मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 11:44 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पिछले 24 घंटों में शहर के प्रमुख अस्पतालों में डेंगू के 52 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 30 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है। 29 मरीजों में 14 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 16 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित है। 22 मरीजों को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है। अब तक जिले में डेंगू के 231 मरीजों में स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। 

वहीं जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है। स्थानीय अस्पतालों में आज स्वाइन फ्लू का एक पॉजिटिव दो संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव मरीज जिले का रहने वाला है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक जिले के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के 688 मरीज उपचार हेतु भर्ती हो चुके हैं। 

वहीं कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज आज सामने आने से एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है। आज पेंडिंग सैंपल्स में से 459 सैंपल की जांच की गई, पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद पॉजिटिविटी दर 0.44 प्रतिशत हो गई है।

Content Writer

Subhash Kapoor