पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे से और बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:09 AM (IST)

चंडीगढ़/शिमला/मनाली/श्रीनगर (राजेश/नि.स./भाषा): हिमाचल और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में सोमवार को फिर बर्फबारी हुई। हिमाचल के रोहतांग समेत बारालाचा और कुंजुम दरिया, कुल्लू, लाहौल-स्पिति, चम्बा और किन्नौर जिलों में बर्फबारी हो रही है। शिमला में भी मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। हिमाचल में 10 दिन बाद भी 100 सड़कें नहीं खुल सकीं हैं। खराब मौसम कारण सोमवार को दिल्ली से गग्गल आने वाली स्पाईस जैट और एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द हो गई। उधर, कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होने के बाद कई स्थानों पर कम से कम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोलाब, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला समेत उत्तरी कश्मीर में कई जगह बर्फबारी हुई। वहीं श्रीनगर के कुछ हिस्सों में गड़ेमारी भी हुई।'

नगर में कम से कम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो आम की अपेक्षा 2 डिग्री बढ़ है। गुलमर्ग रिजॉर्ट में कम से कम 4.6, पहलगाम में 3.6 और काजीगुंड में-1 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाको की सर्दी पड़ रही है। पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे के साथ ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग मुताबिक अगले 24 घंटों में ऐसे ही हालात बने रहेंगे। विभाग ने कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी भी की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila