Jalandhar में हाल-बेहाल, घर से निकलने से पहले जरा देख ले ये तस्वीरें...
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 10:57 AM (IST)
जालंधर(जसप्रीत): कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जन जीवन अस्त व्यस्त है। आज सुबह करीब 6.30 बजे धुंध के कारण हाल-बेहाल रहा। तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे धुंध के बीच वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि शहर पूरी तरह से धुंध की चपेट में आ गया और धुंध की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई और इस दौरान वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि बिजिविलटी बहुत कम दर्ज की गई।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान भारी ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है तथा लोगों को अपने अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। वहीं अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब के कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब के समतल इलाकों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम दोनों तापमानों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।