घने कोहरे के कारण घरों में दुबके लोग, जनजीवन प्रभावित
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:19 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जनवरी महीने की शुरुआत से ही कोहरे ने अपना पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते इस बार ठंड ने लोगों को पूरी तरह से जकड़ रखा है जिसके तहत अगर सरहदी क्षेत्र अंदर की धुंध व ठंड की बात की जाए तो इस बार हद से ज्यादा पड़ रही है जिस कारण बुजुर्ग छोटे बच्चों सहित आम लोग इस कड़ाके की ठंड में आग के सहारे समय निकाल रहे हैं। अगर बात करे तो सरहद क्षेत्र के नजदीकी इलाकों के अंदर शाम होते ही गहन धुंध दिखाई देनी शुरू हो जाती है।
मौसम विभाग के मुताबिक रात का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री तक पहुंच गया है। अगर सीमावर्ती इलाके की बात करें तो आज पूरा दिन कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है, ज्यादातर लोगों ने आग का सहारा लेकर ठंड से बचाव किया। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के दौरान मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है, जिसके कारण आम लोग ठंड के प्रकोप से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने को मजबूर हैं। वहीं, पंजाब में शीतलहर के चलते मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here