शिक्षा विभाग का बायोमीट्रिक सिस्टम फेल

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): पंजाब सरकारी की तरफ से पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अध्यापकों की हाजिरी यकीनी बनाने के लिए बायोमैट्रिक मशीने लगाई गई हैं, परन्तु कई बार सरवर डाऊन हो जाने के कारण अध्यापकों को अपनी हाजिरी लगाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वीरवार को अमृतसर सहित पूरे पंजाब में एक बार फिर सरवर बैठ जाने के कारण अध्यापकों की हाजिरी नहीं लग सकी और वह काफी समय इंतजार करने के बाद बिना हाजिरी लगाए ही घर जाना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की तरफ से अमृतसर के 54 सी.सै.स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी सिस्टम लगाया गया है। अध्यापक के स्कूलों में समय पर आने और स्कूल का समय समाप्त होने पर जाने का पता लगाने के लिए अध्यापकों को सुबह और स्कूलों में छुट्टी के समय दो बार इस मशीन द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ती है। पर कई बार सरवर के काम न करने के कारण अध्यापको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा उनको इस के लिए कई बार स्कूलों में काफी समय रुकना पड़ता है। जिससे दूर दराज से आने जाने वाले कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

स्कूलों में सरवर खराब होने के कारण अध्यापकों को होना पड़ता है परेशान : अवस्थी
डी.टी.एफ. अमृतसर इकाई के प्रधान अश्वनी अवस्थी का कहना है कि स्कूलों में अध्यापकों के समय पर आने को यकीनी बनाने के लिए चाहे बायोमीट्रिक सिस्टम लगाना ठीक है पर सरवर के बार बार बैठ जाने से अध्यापकों को परेशानी को भी समझना चाहिए। जिसके लिए सरकार को चाहिए कि वह अपना सिस्टम को ठीक करे।

सरवर की समस्या पूरे पंजाब में थी फिर भी इस को ठीक रखने का प्रबंध किया जाएगा: डी.ई.ओ. सुनीता किरण 
इस संबंध में पूरे पंजाब में सरवर तकनीकी खराबी के कारण बैठा हुआ था जिसके कारण हाजिरी लगाने में दिक्कत पेश आई है। बाकी यह सिस्टम विभाग की तरफ से स्कूलों में स्टाफ समय पर आए और छात्रों की पढ़ाई खराब न हो के लिए लगाया गया था। फिर भी इस बारे ध्यान रखा जाएगा कि कोई परेशानी अध्यापकों को पेश न आए। 
 

Anjna