स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुले में तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 12:36 AM (IST)

जुगियाल(शर्मा): दुकानदारों की ओर से खुले में व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिक्री किए जा रहे तम्बाकू, सिगरेट व अन्य तम्बाकू युक्त पदार्थों की रोकथाम के लिए आज रणजीत सागर बांध परियोजना के सरकारी अस्पताल की टीम की ओर से एस.ए.एम.ओ. डा.अनीता प्रकाश की अध्यक्षता में डा. डी.एन. चौधरी ने जुगियाल, अदियाल, शाहपुरकंडी, बैंक चौक के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में कई दुकानों में छापेमारी कर करीब 7 दुकानदारों के चालान काटे गए। इसके अलावा उन लोगों से मौके पर जुर्माना वसूला गया। 

इस मौके पर डा. डी.एन. चौधरी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई दुकानदार खुले में सिगरेट या अन्य सामान बेचता पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा व उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर मेजर सिंह, गौरव, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे।
 

Punjab Kesari