डिपोर्ट हुए पंजाबी युवक ने सुनाई आप बीती, Travel Agent का कारनामा जान उड़ेंगे होश

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:22 PM (IST)

फरीदकोट : अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों में फरीदकोट जिले का एक युवक भी शामिल है। डिपोर्ट हुआ युवक गुरप्रीत सिंह फरीदकोट जिले के बग्गेआना गांव का रहने वाला हैं, जिसे अमेरिका से डिपोर्ट कर कल रात वापस लाया गया। घर की खराब परिस्थितियों से तंग आकर गुरप्रीत भी एजेंट को 40 लाख रुपए देकर अमेरिका चला गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि लालची एजेंट उसे लूट चुका है। लगभग साढ़े 5 महीने की कष्टदायक यात्रा के बाद गुरप्रीत ने जैसे ही मैक्सिको की सीमा पार की, अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, बेड़ियां लगा दीं और देर रात उसे भारत वापस भेज दिया।

गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने 12वीं के बाद आईटीआई पास की और कुछ समय तक नौकरी की तलाश की, लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसके बाद गांव में ही डेयरी फार्मिंग शुरू की। इस कारोबार को भी लंपी स्किन निगल गई और लगभग 7 डेयरी मवेशियों की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी बीमार हो गए। गुरप्रीत ने बताया कि उसने अपने मकान पर 20 लाख रुपए का कर्ज लिया और दोस्तों व रिश्तेदारों से भी 20 लाख रुपए एकत्र किए। फिर उन्होंने एजेंट को 40 लाख रुपए दिए, जिसने उन्हें एक ही नंबर में अमेरिका पहुंचाने का वादा किया। 

लेकिन पहले इटली ले जाया गया और फिर अन्य देशों से होते हुए मैक्सिको के जंगलों से होते हुए नाव के माध्यम से ले जाया गया तथा लगभग 5 महीने बाद  मैक्सिको की दीवार पार करवाई गई। जैसे ही उसने सीमा पार की, अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और करीब 15 दिन बाद देर रात भारत वापस भेज दिया। गुरप्रीत ने बताया कि एजेंट ने उसे कई दिनों तक भूखा रखा और जंगलों में घुमाया। एजेंट ने कहा था कि वह कुछ ही दिनों में उसे अमेरिका में वर्क परमिट दिलवा देगा और 3 साल में उसे पीआर भी मिल जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब परिवार बहुत मुश्किल हालात से गुजर रहा है। फिलहाल परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News