पंजाब में डेंगू की रोकथाम के लिए उपमुख्यमंत्री सोनी ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 01:24 PM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत,धवन) : पंजाब में बढ़ रहे डेंगू के केस के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री सोनी (मंत्री सेहत एंव परिवार भलाई विभाग) की तरफ से सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों को डेंगू विरोधी गतिविधियों में तेजी लाने के आदेश जारी किए गए। राज्य में डेंगू की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए ओ.पी. सोनी ने बताया कि पंजाब में इस समय कुल 13532 मरीजों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 3760 डेंगू के पोजिटिव केस पाए गए।
वर्तमान में पंजाब में 39 प्रयोगशालाओं में डेंगू की जांच नि:शुल्क की जाती है और राज्य के सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में डेंगू जांच किट उपलब्ध हैं। सोनी ने राज्य की जनता से अपील की है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाता है।इसलिए उस दिन अपने घरों में आस-पास कूलरों, गमलों तथा और अन्य जगहों पर खड़े पानी को निकाल दिया जाए। उन्होंने आगे बताया है कि डेंगू को पूरी तरह खत्म करने के लिए ब्रीडिंग चैकरों की संख्या बढ़ाकर 460 कर दी गई है और डेंगू के मरीज के घर के आस-पास 50-60 घरों में मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव किय जा रहा है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here