डिप्टी CM सोनी करेंगे फोकल प्वाइंटों का विकास, खर्च होंगे करोड़ों रुपए

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 10:27 AM (IST)

जालंधर/अमृतसर(धवन, कमल): पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगों के विकास के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने बिजली व इंस्टीट्यूशनल टैक्स में उद्योगों को बड़ी राहत दी है जिसके तहत बिजली के फिक्स चार्जिज़ में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है जबकि इंस्टीट्यूशनल टैक्स पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: चुनाव पूर्व सर्वे: पंजाब में ‘आप’ सबसे आगे, कांग्रेस निरंतर घटा रही फासला

सोनी से आज उनके आवास पर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर पंजाब के उद्योगों व व्यापारियों को राहत दिलवाने के लिए उनका आभार जताया। 
सोनी ने कहा कि अमृतसर के पुराने फोकल प्वाइंट का पूरा विकास करवाया जाएगा और उद्योगपतियों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। राज्य भर में फोकल प्वाइंटों के सुधार के लिए 147 करोड़ रुपए खर्चे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैट के टैक्सों में भी भारी राहत दी गई है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री 'चन्नी' के दमदार भाषण ने मोह लिया कांग्रेसियों का दिल

फोकल प्वाइंट के प्रधान संदीप खोसला ने सोनी के ध्यान में यह बात लाई है कि कोरोना महामारी के दौरान बिजली विभाग द्वारा बिना उद्योगपतियों को सूचित किए उद्योगों पर कट लगा दिए गए थे और सूचना न देने की अवस्था में उद्यमियों द्वारा अपने उद्योग चलाए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग ने उनको नोटिस भेजे हुए हैं।सोनी ने उद्योगपतियों को भरोसा दिया कि बिजली विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस रद्द होंगे तथा इस संबंध में वह पावर  कॉर्पोरेशन के चेयरमैन से बात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, स्वास्थ्य विभाग के 15 SMO के किए तबादले

उन्होंने बताया कि 36,000 कच्चे कर्मचारियों को भी पंजाब सरकार पक्का करने जा रही है। फोकल प्वाइंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सोनी ने हमेशा उद्योगों व व्यापारियों की आवाज सरकार के सामने बुलंद की है। इस अवसर पर महासचिव चरणजीत शर्मा, सुभाष अरोड़ा, नवल गुप्ता, राजन चोपड़ा, राजन मेहरा, भूपिंदर खोसला मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News