डिप्टी सी.एम. सुखजिंदर रंधावा ने सिंघु बॉर्डर घटना की जांच संबंधी दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के डिप्टी सी.एम. सुखजिंद्र रंधावा ने सिंघु बॉर्डर पर निहंगों द्वारा कत्ल किए गए युवक लखबीर सिंह के मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने के आदेश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री रंधावा ने उक्त युवक की हत्या को एक गहरी साजिश करार दिया है। उन्होंने घटना में कत्ल किए गए युवक लखबीर सिंह को किडनैप करके ले जाने का भी अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि लखबीर सिंह हत्याकांड के हर पहलू की जांच पंजाब पुलिस से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में निहंग संगठनों के साथ भी बैठक करेंगे। 

बता दें कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर के पास निहंग जत्थेबंदी बाबा बलविंदर सिंह मोइयां की मंडीवाला (मुख्य स्थान श्री फतेहगढ़ साहिब) के टेंट से भागे एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके पुलिस बैरिकेड्स से लटका दिया गया था। वायरल वीडियो के मुताबिक कुछ निहंग सिंहों द्वारा हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। कुंडली थाना पुलिस ने धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान निहंग जत्थेबंदी के सदस्य सर्बजीत सिंह ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और युवक की नृशंस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News