Loksabha Election:डिप्टी कमिश्नर ने युवा मतदाताओं के लिए जारी किए विशेष संदेश
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 06:30 PM (IST)
मोगा- जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान जिला मोगा के पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को अपने वोट का सही प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए युवाओं को एक विशेष संदेश जारी किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो युवा पहली बार मतदाता बने हैं, उन्हें अपने मत का सही एवं आवश्यक उपयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में युवा अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह मौका नहीं चूकना चाहिए।
उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्तमान मतदाता आंकड़ों के अनुसार, जिला मोगा में मतदाताओं की कुल संख्या वर्तमान में 7,63,054 है, जिनमें से 18,621 मतदाता ऐसे हैं जो 18-19 वर्ष के हैं और पहली बार अपने वोट का उपयोग कर रहे हैं। नए मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निहाल सिंह वाला में 5066, बाघापुराना में 4007, मोगा में 4415 और धर्मकोट में 5133 नए मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे।