डिप्टी कमिश्नर ने आम आदमी क्लीनिक का लिया जायजा, दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 04:43 PM (IST)

कुराली : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने आज आम आदमी क्लीनिक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों से जिला मोहाली के लोगों को काफी फायदा हुआ है। जिले में आम आदमी क्लीनिक में अब तक 3,98,608 मरीज स्वास्थ्य जांच करा चुके हैं, जिनमें से 46,415 मरीजों को मुफ्त लैब टेस्ट की सुविधा दी गई है। 

गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने गांव मुल्लांपुर गरीबदास में आम आदमी क्लीनिक का दौरा कर आम लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जैन ने क्लिनिक में आए मरीजों से बातचीत की और क्लिनिक में और सुधार के लिए उनसे सुझाव भी लिए। उन्होंने क्लिनिक के विभिन्न कमरों का दौरा किया और ओ.पी.डी. सेवाओं, साफ-सफाई, चिकित्सा उपकरणों का भी निरीक्षण किया।

डी.सी. ने क्लिनिक के डॉक्टरों से बात करते हुए उनसे क्लिनिक में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम आदमी क्लिनिक में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस मौके पर डॉ. सोलिनी, डॉ. राजविंदर कौर, हरचरण सिंह बराड़ और बलजिंदर सैनी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini