डिप्टी DEO ने प्राइवेट स्कूल में जाकर दिखाई दादागिरी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 03:56 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित, बजाज, निखज): शुक्रवार को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहमूजोईया के प्रिंसिपल व डिप्टी डीईओ बृजमोहन बेदी ने श्री मुक्तसर साहिब रोड़ पर स्थित एकम पब्लिक स्कूल में जाकर इंस्पेक्शन के नाम पर दादागिरी दिखाई। उसने गुस्सा इस बात का निकाला कि प्रिंसिपल ने अपनी कुर्सी उसके लिए नहीं छोड़ी, जबकि उसके पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है कि वो प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठे। 



इस दौरान बातों-बातों में डिप्टी डीईओ अपना आपा खो बैठे और यहां तक उन्होंने न केवल मैनेजमेंट के साथ बदसलूकी की, बल्कि गला पकड़ने की कोशिश की, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने डिप्टी डीईओ को सस्पेंड करने की मांग उठाई है और उसके द्वारा मैनेजमेंट के साथ बदसलूकी करने की निंदा की है। उधर शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला से इस मसले पर बात करनी चाही तो वो पब्लिक मीटिंग में व्यस्त थे और बात नहीं हो सकी। जब बृजमोहन बेदी डिप्टी डीईओ से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से बीपीओ को लिखित में भेजा गया था कि स्कूलों की चेकिंग करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से जो इलजाम लगाए जा रहे है वो बिल्कुल झूठ हैं।

Mohit