इन्कम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग के डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह रंधावा सस्पैंड

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 09:01 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): सी.बी.डी.टी. (सैंट्रल बोर्ड ऑफ डायरैक्ट टैक्सेस) दिल्ली की तरफ से अमृतसर में तैनात इन्कम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग के डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह रंधावा को सस्पैंड कर दिया गया है। इन्कम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग की बात करें तो यह पंजाब में ऐसा पहला मामला है जिसमें सी.बी.डी.टी. ने इन्कम टैक्स विभाग के उच्चाधिकारी को सस्पैंड किया है। 

इससे पहले सी.बी.डी.टी. ने ही इन्कम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग में डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह रंधावा के साथ तैनात इंस्पैक्टर विशाल धीर को सस्पैंड किया था।  सूत्रों के अनुसार अमृतसर के एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान की तरफ से उक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में शिकायत की गई थी जिसके बाद यह मामला सी.बी.डी.टी. को सौंप दिया गया और सी.बी.डी.टी. ने शुरूआती जांच के बाद दोनों अधिकारियों को बारी-बारी सस्पैंड कर दिया। 

swetha